KNEWS DESK… केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज कर दिया। शेखावत जब आधी रात को भाजपा की बैठक समाप्त होने के बाद बाहर आए तो मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं लडूंगा यह पार्टी तय करेगी।
दरअसल, मीडिया ने जब उनसे पूछा कि आपको सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही हैं तो उन्होंने कहा इसके बारे में पार्टी जाने, यह संसदीय बोर्ड तय करेगा हालांकि इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है।आगे उन्होंने कहा कि हमने अभी बैठक में राजस्थान में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई , इसके अलावा पार्टी के समीकरण क्या होंगे इस पर भी विचार किया गया है।
गहलोत सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है-शेखावत
जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस की वर्तमान सरकार अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, उसने राजस्थान की जनता के साथ छल किया है।