KNEWS DESK- राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक के सबसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मामला जहां एक ओर भावनाओं से जुड़ा है, वहीं दूसरी ओर न्याय की मांग दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है।
“राज हमेशा सोनम को दीदी कहता था”
हाल ही में इस मामले में सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा, “राज और सोनम के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। राज पिछले तीन सालों से सोनम को राखी बांध रहा था। हमने खुद उसे अपने घर बुलाकर राखी बंधवाई थी। राज हमेशा उसे दीदी कहता था।”
राजा की हत्या से आक्रोशित गोविंद ने साफ तौर पर कहा कि वह खुद राजा के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए आगे आएंगे। “जिन लोगों ने राजा की जान ली, उन्हें फांसी होनी चाहिए। यह कोई मामूली मामला नहीं है, यह एक निर्दोष की हत्या है,” उन्होंने कहा। गोविंद ने यह भी बताया कि सोनम ने अब तक अपना गुनाह नहीं स्वीकारा है। इससे पीड़ित परिवार और समाज में गुस्सा और बढ़ गया है। रघुवंशी समाज और राजा रघुवंशी का परिवार अब खुलकर हत्या के आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहा है।
इस हत्याकांड को लेकर रघुवंशी समाज में गहरा आक्रोश है। राजा के परिवार के साथ-साथ समाज के लोग भी खुलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच किस दिशा में जाती है और क्या राजा को इंसाफ मिल पाएगा। लेकिन इतना तय है कि यह मामला अब सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक समाज की भावनाओं से जुड़ा सवाल बन गया है।