KNEWS DESK – आज के जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करने वाले कई लोगों में से एक युवा अनुज सिंह थे, जो सरायपाली के निवासी हैं। अनुज ने मुख्यमंत्री से अपनी शिक्षा ऋण संबंधित समस्या साझा की, जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। अनुज की इस मुलाकात से उसकी समस्या का समाधान होता दिख रहा है, जिससे वह और उसका परिवार राहत महसूस कर रहे हैं।
अनुज की शिक्षा और आर्थिक संकट
अनुज सिंह, एक महत्वाकांक्षी युवा हैं जिन्होंने बीटेक की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण लिया था। हालांकि, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अनुज के पिता एक दुकान में मामूली वेतन पर काम करते हैं, जिससे उनके लिए शिक्षा ऋण चुकाना संभव नहीं हो पाया। इस वजह से बैंक ने अनुज पर वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी, जिससे उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में था।
मुख्यमंत्री से मुलाकात
जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी समस्या साझा करने के दौरान अनुज ने उन्हें अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अनुज की समस्या को गंभीरता से सुना और कहा कि वह इस मामले में पूरी मदद करेंगे। उन्होंने अनुज को पहले स्थानीय कलेक्टर से मिलने की सलाह दी, ताकि समस्या का हल स्थानीय स्तर पर निकाला जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर स्थानीय स्तर पर कोई समाधान नहीं निकलता है, तो वे स्वेच्छानुदान राशि से अनुज की मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री के आश्वासन से मिली राहत
मुख्यमंत्री से मिले इस आश्वासन से अनुज सिंह और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। वसूली की प्रक्रिया और बढ़ते मानसिक दबाव के बीच, मुख्यमंत्री से मिलकर अनुज को उम्मीद की नई किरण दिखाई दी। अनुज ने बताया कि इस मदद से उनकी चिंता काफी हद तक दूर हो गई है, और अब वह राहत महसूस कर रहे हैं।
अनुज और परिवार की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री से मिलकर वापस लौटते समय अनुज के चेहरे पर मुस्कान थी। उसे अब यह विश्वास हो गया है कि उसकी शिक्षा और भविष्य पर मंडराता कर्ज का संकट जल्द समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल अनुज, बल्कि उसके जैसे कई अन्य युवाओं को भी यह संदेश दिया है कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेती है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।