दिवाली और छठ पर रेलवे का बड़ा फैसला: दिल्ली-मुंबई समेत 15 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 28 अक्टूबर तक बंद

डिजिटल डेस्क- त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए रेलवे ने दिल्ली और मुंबई सहित 15 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध 28 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला यात्रियों की सुचारू आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों और सहायता की आवश्यकता वाली महिलाओं को प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जा सकेंगे।

इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगा टिकट

जिन 15 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोकी गई है, उनमें शामिल हैं— नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, गाजियाबाद, बांद्रा टर्मिनस, वापी, सूरत, उधना, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण और पनवेल। रेलवे ने बताया कि इनमें से सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 16 अक्टूबर से ही प्रतिबंधित कर दी जाएगी। वहीं, अन्य स्टेशनों पर यह रोक पहले से प्रभावी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और त्योहारी अवधि में अनावश्यक रूप से प्लेटफॉर्म पर भीड़ न लगाएं। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से रेलवे कर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की भी अपील की है।

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

दिवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) भी लगाई गई हैं ताकि टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अस्थायी कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। दिवाली और छठ के दौरान लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, ऐसे में प्लेटफॉर्म टिकट बंद करने से भीड़ नियंत्रित करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी।