राहुल की सदस्यता रद्द मामले में कांग्रेस में हो रही बैठक खत्म… ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक होगा अंदोलन

दिल्ली,  शुक्रवार को राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में इमरजेंसी बैठक का आयोजन किया गया. जो अब खत्म हो चुकी है. इस बैठक के बाद कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस अंदोलन करेंगी.

 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा, कई विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले के खिलाफ हमारा समर्थन किया है. हम उन पार्टियों का समर्थन करते हैं और उनके फैसले का स्वागत करते हैं. कांग्रेस उन पार्टियों के साथ संपर्क में रहेगी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा, हम राहुल गांधी के मुद्दे देशभर में लेकर जाएंगे. हम मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई और संगठन को लेकर बातचीत की गई. जयराम रमेश ने कहा, राहुल को निशाना बनाया जा रहा है.  

 कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द किए जाने के  बाद कांग्रेस मुख्यालय में बैठक चली. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली.

About Post Author