रायबरेली में राहुल गांधी का दौरा, हाइड्रोजन बम वाले बयान से सियासी सरगर्मी तेज़

डिजिटल डेस्क- लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को उन्होंने बचत भवन में आयोजित दिशा समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जहां विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा और चर्चा हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता बेवजह एजिटेट हो रहे हैं, जबकि सच यह है कि देशभर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा आग की तरह फैल रहा है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बड़े सबूत पेश किए जाएंगे। “हाइड्रोजन बम आने वाला है, जब वह आएगा तो सब साफ हो जाएगा,” राहुल गांधी ने कहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक सहित कई राज्यों में वोट चोरी कर सरकारें बनाई गईं।

जल्द ही विस्फोटक सबूत पेश किए जाएंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने बेंगलुरु सेंट्रल से पहले ही ठोस सबूत दिए हैं और जल्द ही और “विस्फोटक सबूत” सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। इधर, राहुल गांधी के दौरे का विरोध भी देखने को मिला। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की और बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए।

बीजेपी डर कर प्रदर्शन कर रही है- राहुल गांधी

बीजेपी समर्थक राहुल गांधी से बिहार में उनकी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर माफी की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, जिससे हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। राहुल गांधी के इस दौरे और बयानों से रायबरेली की सियासत और गरमाती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सच से डर रही है और इसी वजह से विरोध प्रदर्शन कर रही है।