राहुल गांधी की संसद की सदस्यता हुई बहाल, लोकसभा सचिव ने अधिसूचना की जारी

KNEWS DESK… कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद अब उनकी संसद की सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिव की तरफ से राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने के अधिसूचना जारी की गई. राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव केरल के वायनाड में चुनाव जीते थे.

दरअसल आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार लोकसभा सांसद बन गए हैं. आज संसद में आविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है. ऐसे में राहुल भी आज मौजूद होंगे. वहीं, 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन की बैठक होने वाली है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या I.N.D.I.A के संयोजक बनेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी इस बात का ख्याल रखेंगे कि उसे संयोजक बनाया जाए जिससे किसी को भी दिक्कत ना हो.

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में बैठक चल रही है. इस दौरान ही राहुल की सदस्यता बहाल की खबर आई. ऐसे में कांग्रेस में जश्न का माहौल है. खड़गे ने कहा, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है.  वहीं, प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘स्पीकर ने आज फैसला लिया. हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के तुरंत बाद सदस्यता बहाल कर दी गई.’संसद सदस्यता बहाल होने से ठीक पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘मंडी में मंदी क्यों है ये जानने के लिए वो  आजादपुर मंडी में मजदूरों, व्यापारियों और किसानों से मिले. उन्होंने एक मजदूर के बारे में बताया कि वो अपने परिवार से एक साल से नहीं मिला क्योंकि घर गया तो पैसे नहीं मिलेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि लोग नुकसान होने की वजह से भूखे सो रहे हैं और इस समस्या का हल नहीं निकल रहा.

यह भी पढ़ें… राहुल गांधी की मुश्किलें अभी नहीं हुई खत्म, जानें SC के फैसले के बाद अब आगे क्या

About Post Author