KNEWS DESK- पिछले लंबे समय से राहुल गांधी लगातार एक के बाद एक देशों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर से राहुल गांधी के यूरोप यात्रा की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले वे लंदन और अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं।
यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने यूरोप की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान वह बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं। उनके पेरिस में एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने की भी संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता के सितंबर की शुरुआत में ओस्लो में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने की भी संभावना है. राहुल की यात्रा ऐसे वक्त में होने के आसार हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को जी-20 की बैठक होनी है।
ये हैं कार्यक्रम
सूत्रों ने कहा कि राहुल के सितंबर के पहले सप्ताह में पेरिस रवाना होने की संभावना है. उनका यह दौरा पांच दिन का होगा. वह सात सितंबर को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता आठ सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे और वहां व्याख्यान देंगे। इसके बाद नौ सितंबर को उनका पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद राहुल का नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है जहां वह 10 सितंबर को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहला विदेश दौरा
संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला विदेश दौरा होगा. वहीं, साल 2023 में वे तीसरी बार विदेश यात्रा करेंगे. इसके पहले राहुल मई के आखिरी सप्ताह में अमेरिका का दौरा किया था, जहां वेन सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क गए थे। अपने दौरे में उन्होंने सांसदी रद्द किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को निशाने पर लिया था।
अमेरिकी दौरे से पहले इसी साल राहुल गांधी ने लंदन का दौरा भी किया। लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक भाषण के बाद राहुल गांधी की विदेश यात्रा हमेशा से निशाने पर रही है, जहां उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और ये खतरे में है।