राहुल गांधी के सीने में मार दी जाएगी गोली…. राहुल को मिली धमकी के बाद कांग्रेस ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र

शिव शंकर सविता- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पत्र में कहा है कि केरल एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने एक मलयालम टीवी चैनल की बहस के दौरान खुलेआम धमकी दी कि “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी”।

सोची-समझी साजिश के तहत दी गई धमकी- कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि यह केवल जुबान फिसलना या लापरवाही में कही गई बात नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता को सोच-समझकर दी गई मौत की धमकी है। वेणुगोपाल ने लिखा कि यह बयान न सिर्फ राहुल गांधी की जान को खतरे में डालता है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और नागरिकों की सुरक्षा के बुनियादी ढांचे पर सीधा हमला है। पार्टी का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से दी गई इस तरह की धमकी, विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध ठहराने और माहौल में नफरत फैलाने की एक खतरनाक कोशिश है।

मल्लिकार्जुन खरगे का पत्र हुआ लीक

वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि उन्होंने राहुल गांधी की सुरक्षा संभाल रही सीआरपीएफ को इस खतरे को लेकर कई बार पत्र लिखे हैं। उनका कहना है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित एक पत्र मीडिया में लीक भी हो गया था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है।

अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मानी जाएगी मिलीभगत

कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर इस धमकी पर केंद्र सरकार निर्णायक और सार्वजनिक कार्रवाई नहीं करती है, तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा की “मिलीभगत” माना जाएगा। पार्टी ने कहा कि यह गृह मंत्री के पद की शपथ का भी उल्लंघन है। इस धमकी के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर सीधा निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि पार्टी के प्रवक्ता खुलेआम मौत की धमकी देकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं।