केदारनाथ धाम में लोगों को चाय बांटते नजर आए राहुल गांधी, उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ऐसे नेता जिन्हें कई बार आम जनता के बीच देखा गया है न केवल आम जनता के बीच दिखे बल्कि आम जनता की तरह काम भी करते नजर आ चुके हैं। राहुल का ये अंदाज बहुत पसंद भी किया जाता है। पिछले दिनों राहुल गांधी को कुली की तरह सामान ढोते देखा गया जिसके बाद उन्हें डोसा बनाते देखा गया तो वहीं अब एक बार वो लोगों को चाय पिलाते नजर आ रहे हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं-

Image

 उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं। केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान वो लोगों को चाय भी बांटते नजर आए। कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है। इससे पहले वो रविवार (05 नवंबर) को केदारनाथ धाम पहुंचे थे।

राहुल गांधी तीन दिनों के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। वो दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की।

राहुल गांधी की निजी यात्रा

उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की शाम में होने वाली आरती में वह शामिल हुए। इससे पहले, राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव.’’

About Post Author