राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, अदाणी विवाद पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल

KNEWS DESK- अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अदाणी समूह को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी से जब अमेरिका में अदाणी समूह के भ्रष्टाचार से संबंधित सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने इसे ‘व्यक्तिगत मामला’ बताते हुए कोई ठोस जवाब नहीं दिया था। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि जब देश में सवाल उठाए जाते हैं, तो वह चुप रहते हैं, लेकिन विदेश में उन्हीं सवालों को निजी मामला बताकर टाल देते हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब मित्र का जेब भरना पीएम मोदी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तो रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी अमेरिका में अदाणी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में लगे रहे। राहुल गांधी का यह बयान उस समय आया जब पीएम मोदी से अमेरिका में कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ चल रहे विवाद पर सवाल पूछा गया था।

पीएम मोदी का बयान

अमेरिका में जब पीएम मोदी से यह सवाल पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान अदाणी समूह से संबंधित मामले पर चर्चा हुई, तो प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं। ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं, न बात करते हैं।”

पीएम मोदी का यह बयान अदाणी समूह से जुड़ी किसी भी विवाद पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं करने जैसा था, और इससे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टिकोण से अलग रखने का प्रयास किया।

कांग्रेस का आरोप

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जानबूझकर अदाणी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साध ली। उन्होंने यह भी कहा कि जब पीएम मोदी के करीबी दोस्तों और व्यापारियों की बात होती है, तो उन्हें बचाना और उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना उनकी प्राथमिकता बन जाती है, लेकिन आम नागरिकों के सवालों का वह कोई जवाब नहीं देते।

अदाणी विवाद

अदाणी समूह पर पिछले कुछ समय से विभिन्न आरोप लगाए गए हैं, जिनमें वित्तीय अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं। इस विवाद को लेकर भारत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, जो कांग्रेस नेताओं के लिए एक और मुद्दा बन गया है। राहुल गांधी का यह आरोप और पीएम मोदी का उत्तर से बचना इस बात को और स्पष्ट करता है कि अदाणी समूह और उससे जुड़े विवादों पर विपक्षी दलों की नजरें अब भी जमी हुई हैं, और यह एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन चुका है।

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा फैसला, 5 लाख बुजुर्गों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

About Post Author