शिव शंकर सविता- तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय थलपति की जनसभा में हुई भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस त्रासदी पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बातचीत कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम स्टालिन ने खुद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे भाई तिरु राहुल गांधी, फोन पर मुझसे संपर्क करने और करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद।
पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं राहुल- एमके स्टालिन
राहुल गांधी ने सीएम स्टालिन से कहा कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। कांग्रेस नेता की इस संवेदना से हादसे में प्रभावित परिवारों को बड़ा भावनात्मक सहारा मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आयोजन में भारी भीड़ और सीमित निकासी मार्गों के कारण स्थिति बेकाबू हुई। कुछ लोगों का कहना है कि एक बच्ची के खो जाने की अफवाह से भगदड़ फैली। विपक्षी दल एआईएडीएमके और भाजपा ने इस घटना को लेकर स्टालिन सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि इतने बड़े आयोजन को अनुमति देना सरकार की गंभीर चूक है।
हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की घोषणा की है। इसके अलावा खुद अभिनेता विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने हादसे की जांच के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी भीड़ नियंत्रण से जुड़े इंतजामों और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करेगी। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र करना शुरू कर दिया है।