KNEWS DESK- आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं| जहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बहुमत रूप से जीती| वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने अपनी जगह बनाई| चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी|
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं| विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी| तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद| प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे| सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया|
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीनों राज्यों में पार्टी को हार का सामना करने पर निराशा जताते हुए कहा- तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निसंदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूत संकल्प लेते हैं|
♦️ तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निसंदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूत संकल्प लेते हैं – मल्लिकार्जुन खड़गे #Elections2023 #ElectionResults #RajasthanAssemblyElection2023… pic.twitter.com/Wp8piiWMmN
— Knews (@Knewsindia) December 3, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं| मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया|
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।
मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023
उन्होंने लिखा- ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मजबूती से वापसी करेंगे| कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया| मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं| हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है|