Uttar Pradesh: अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी दिशा बैठक में हुए शामिल, शहीद चौक का किया उद्घाटन

KNEWS DESK – कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज, 5 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहुल गांधी ने सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए यात्रा की। इस दौरान, उन्होंने चुरवा हनुमान मंदिर में रुककर पूजा अर्चना भी की|

एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार, 5 नवंबर 2024 यानी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली की यात्रा के दौरान राहुल गांधी चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए रुके। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा करने के बाद रायबरेली के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यह उनके लोकसभा चुनाव के बाद रायबरेली का तीसरा और उत्तर प्रदेश का पांचवां दौरा है।

RaeBareli News: अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, विभिन्न  कार्यक्रमों में होंगे शामिल - raebareli news rahul gandhi reached his  parliamentary constituency rae bareli ...

शहीद चौक का उद्घाटन

रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने डिग्री कालेज चौराहे पर स्थित नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता के साथ अमेठी सांसद के एल शर्मा भी उपस्थित थे, जिनके साथ स्थानीय विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

दिशा बैठक में लिया हिस्सा

इसके बाद, राहुल गांधी ने रायबरेली स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में राहुल गांधी ने लोकल प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर विचार विमर्श किया।

RaeBareli News: अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, विभिन्न  कार्यक्रमों में होंगे शामिल - raebareli news rahul gandhi reached his  parliamentary constituency rae bareli ...

सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

राहुल गांधी ने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जन सेवा योजना (PMJSY) के तहत बन रही सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इन सड़कों के निर्माण से रायबरेली और आस-पास के क्षेत्रों के सड़क संपर्क में सुधार होगा, जो कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। राहुल गांधी का यह कदम स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत का प्रतीक माना जा रहा है, जो बेहतर सड़क मार्ग से यात्रा करने में सक्षम होंगे।

राहुल गांधी का व्यस्त शेड्यूल

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर कहा कि वह रायबरेली से सांसद हैं और सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वे अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद इलाके के विकास कार्यों में संलग्न रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा एक दिवसीय है, और वह शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

About Post Author