KNEWS DESK- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चार माह के अंतराल के बाद एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आ रहे हैं। 10 और 11 सितंबर को होने वाले इस दो दिवसीय दौरे में वह संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ विकास कार्यों की समीक्षा और आम जनता से सीधे संवाद भी करेंगे।
राहुल गांधी का विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेस संगठन दोनों ही पूरी तरह तैयार हैं। सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, और यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
10:30 AM – राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिसॉर्ट डिडौली में होगा, जहां वह लोकसभा चुनाव 2024 के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे।
11:30 AM – इसके बाद वह प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो प्रगतिपुरम कॉलोनी (लखनऊ-प्रयागराज हाईवे) के पास स्थित एक होटल में आयोजित होगा।
1:00 PM – दोपहर को वह शहर के गोरा बाजार में स्थित सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे, जो सामाजिक समरसता और ऐतिहासिक चेतना का प्रतीक माना जा रहा है।
2:20 PM – इसके बाद राहुल गांधी राही ब्लॉक के मुलिहामऊ गांव में स्थित अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे, जो पर्यावरण जागरूकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
3:30 PM – शाम को वह एक बार फिर बटोही रिसॉर्ट पहुंचकर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे।
दिन का अंत एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम के साथ होगा।
9:00 AM – दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी एनटीपीसी ऊंचाहार में आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
11:00 AM – इसके बाद वह जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में बचत भवन में हिस्सा लेंगे, जहां जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।