KNEWS DESK- आज वायनाड में आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने वायनाड की जनता को आश्वासन दिया कि प्रियंका गांधी उनकी सबसे अच्छी सांसद साबित होंगी। राहुल ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे प्रियंका गांधी जैसी बहन मिली, और अब ये आप लोगों की भी खुशकिस्मती होगी।”
प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला
रैली में प्रियंका गांधी ने भी अपने विचार साझा किए और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उनका उद्देश्य उन्हें अच्छी जिंदगी देना है, न कि नई नौकरियां। वे आपको बांटने, गुस्सा भड़काने और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।”
प्रियंका ने वायनाड के लोगों से अपील करते हुए कहा, “आपका एक समृद्ध इतिहास रहा है और आपने हमेशा समानता के लिए लड़ा है। यह धरती आपको मिलकर रहने की प्रेरणा देती है, चाहे आपका धर्म कुछ भी हो।”
राहुल का आभार व्यक्त करना
प्रियंका ने वायनाड की जनता का धन्यवाद किया, जो राहुल गांधी के मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, “जब मेरे भाई पर हमले हो रहे थे और उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा था, तब आप ही लोग थे जिन्होंने उनकी सच्चाई को पहचाना और उनका समर्थन किया।”
वायनाड सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, और राहुल गांधी के इस सीट को छोड़ने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ रायबरेली से भी सांसद चुने गए हैं, जिससे उन्हें एक सीट छोड़नी थी। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उपचुनाव में मतदान 13 नवंबर को होना है, और कांग्रेस ने इसे अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत एक महत्वपूर्ण अवसर माना है।
ये भी पढ़ें- ‘डंकी’ में मिली कम फीस को लेकर तापसी पन्नू ने किया खुलासा, कहा – ‘उन्हें लगता है कि वे कोई एहसान कर रहे हैं..’