KNEWS DESK- बीते दिन राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई थी तो वहीं अब उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। आपको बता दें कि हाउसिंग कमेटी ने उन्हें दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है। उन्होंने बंगला मिलने पर कहा, ”मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.”
पिछले कई दिनों से राहुल गांधी चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली उसके बाद लोकसभा की सदस्यता बहाल हो गई और अब उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया।
लोकसभा सदस्यता तो मिल गई लेकिन नहीं मिला था बंगला
मोदी सरनेम मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। सजा पर स्टे के बाद कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात का थी। जिसमें उनकी लोकसभा सदस्यता बहाली की मांग की गई थी। मुलाकात के बाद स्पीकर ने पार्टी की इस मांग को मानते हुए राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी थी। इसके बाद राहुल 7 अगस्त को लोकसभा गए थे। बकायदा सदन की कार्यवाही में भाग भी लिया था।
लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने किया आंवटित
राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद उसीकी हाउसिंग कमेटी ने पुराना बंगला आवंटित कर दिया है। हालांकि हाउसिंग कमेटी का कहना है कि इस बारे में रूल स्पष्ट है। राहुल गांधी को घर के लिए फिर से अप्लाई करना होगा। इसके बाद ही उन्हें यह घर 12 तुगलक लेन मिल सकता है। बता दें कि राहुल ने लोकसभा सदस्यता जाने के बाद 22 अप्रैल को खाली कर दिया था।