फर्जी हस्ताक्षर के आरोप पर राघव चड्ढा ने भाजपा पर किया पलटवार, बोले-मैं चुनौती देता हूं कि….

 KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात कही है। राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि भाजपा झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रही है। मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। भाजपा मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। नियम के मुताबिक किसी भी सेलेक्ट कमेटी के लिए कोई भी सांसद किसी का भी नाम प्रस्तावित कर सकता है। इसके लिए न तो किसी का हस्ताक्षर चाहिए और न ही किसी की सहमति की जरूरत है।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद राघव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। राघव ने तंज कसते हुए कहा है कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो उस दस्तावेजों को लेकर आएं जिस पर मैंने फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। राज्यसभा में बीते सोमवार को लगभग 8 घंटे बहस हुई है। बहस होने के बाद वोटिंग के साथ दिल्ली सेवा बिल प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। बिल के पारित होने के बाद एक बड़ा बवाल हो गया था। जब आम आदमी पार्टी  के सांसद राघव चड्ढा ने इस विधायक को सेलेक्ट कमेटी के पास प्रस्ताव के लिए भेजा। जिसमें BJP समेत कई सांसदों के नाम को शामिल किया गया है। इसे लेकर सियासत में घमासान मचा हुआ है। BJP  दिल्ली सेवा बिल प्रस्ताव पर राघव चड्ढा पर फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर AAP  पूरे मामले को लेकर BJP  पर झूठा आरोप लगाने का आरोप लगा रही है।

कोई नोटिस आएगा तब हम देंगे उसका जवाब- राघव

जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी  के सांसद राघव चड्ढा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले पर BJP  झूठा आरोप लगा रही है।

इस मुद्दे को लेकर राघव चड्ढा का कहना है कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अभी तक विशेषाधिकार समिति से कोई नोटिस नहीं मिला है। जब भी कोई नोटिस आएगा तब हम उसका हम जवाब देंगे। इस पूरे मामले में AAP ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक चयन समिति को सदस्यों के नाम प्रस्तावित करने से पहले किसी भी प्रकार के हस्ताक्षर या लिखित सहमति की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इसमें गलत हस्ताक्षरों की व्याख्या का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

About Post Author