सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचे राघव चड्ढा, आँखों की सर्जरी के चलते लम्बे समय से लंदन में थे आप सांसद

KNEWS DESK – आम आदमी के नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ब्रिटेन में अपनी आँखों का सर्जरी करा कर भारत वापस लौट आए हैं | वापस आने के बाद उन्होंने सीएम केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की |

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त भारत में मौजूद नहीं थे राघव चड्ढा

आपको बता दें कि ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी कराने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर मिलने पहुंचे हैं | सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त भी राघव चड्ढा भारत में मौजूद नहीं थे जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल करता रहा है।

AAP leader on Raghav Chadha: 'Could have lost eyesight, had surgery in UK' - India Todayआँखों की सर्जरी के चलते लम्बे समय से लंदन में थे

बता दें कि राघव चड्डा अपनी आँखों की सर्जरी के चलते लम्बे समय से लंदन में थे | उनके जाने का बाद से ही आम आदमी पार्टी किसी न किसी मुश्किल में फंसती रही। सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति मामले में गिरफ्तार  किया गया | उनकी गैर-हाजिरी में विपक्ष ने उनके न होने पर कई सवाल खड़े किए |

CAG जांच के दायरे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, सरकारी बंगले के रिनोवेशन का होगा ऑडिट - Delhi CM Arvind Kejriwal under CAG probe audit to be done in bungalow renovation case

 राघव का वापस आना बना चर्चा का विषय

राघव चड्डा का अचानक वापस आना वो भी तब जब आम आदमी पार्टी में धमासान मचा हुआ हैं | राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और केजरीवाल के पीए विभव पर सीएम हाउस पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं | राघव का वापस आना और आते ही मुख्यमंत्री आवास पहुंचना अब चर्चा का विषय बन गया है |

About Post Author