KNEWS DESK – महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और एयरलाइंस कंपनियों पर सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इसे सरेआम लूट बताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
राघव चड्ढा का बयान
राघव चड्ढा ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स के किराए में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा, “जो फ्लाइट्स 5 हजार रुपये का किराया ले रही थीं, उनका किराया अब 60-70 हजार रुपये तक पहुंच गया है। यह जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ है और सरेआम लूट है।”उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की, “सरकार इस मुद्दे को संज्ञान में ले और तुरंत कार्रवाई करे। एयरलाइंस कंपनियों को किराए को लेकर एक गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ताकि यात्रियों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े।”
राघव चड्ढा ने विमान कंपनियों पर आस्था का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह ‘सेवा’ नहीं बल्कि ‘लूट’ है। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए किराए की वजह से कई लोग महाकुंभ में जाने से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “यह कैसा नियम है, जहां 5 हजार रुपये का टिकट अचानक 50 हजार रुपये का हो जाता है? सरकार को चाहिए कि इस तरह की मनमानी पर तुरंत लगाम लगाए।”
फ्लाइट किराए पर बढ़ती चिंता
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली से प्रयागराज के लिए सामान्य दिनों में 3 से 5 हजार रुपये में मिलने वाले टिकट अब 40-50 हजार रुपये में मिल रहे हैं। हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों से किराया 55-60 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
केंद्र सरकार का रुख
फ्लाइट किराए को लेकर बढ़ती आलोचनाओं के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में सक्रियता दिखाई है। खबर है कि सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करने और किराए को संतुलित करने का निर्देश दिया है। हालांकि, इस निर्देश का असर कब तक देखने को मिलेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।