डिजिटल डेस्क- पंजाब पुलिस में गुरुवार को उस वक्त भूकंप जैसे हालात बन गए जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के एक बड़े पुलिस अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर हैं, जो वर्तमान में रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में तैनात थे। सीबीआई की यह कार्रवाई गुरुवार को मोहाली स्थित उनके कार्यालय में की गई। बताया जा रहा है कि डीआईजी भुल्लर ने फतेहगढ़ साहिब जिले के एक मामले को निपटाने के एवज में बड़ी रकम की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस बात की जानकारी सीबीआई को दी, जिसके बाद एक ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया गया। तय समय के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर भुल्लर के ऑफिस पहुंचा, जहां सीबीआई टीम ने डीआईजी को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
डीआईजी के आवास और कार्यालय में की जा रही छापेमारी
यह पहली बार है जब इस स्तर का कोई अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई के जाल में फंसा है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब में स्थित उनके आवासों और दफ्तरों पर छापेमारी की जा रही है। कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नगद रकम बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की तरफ से नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
फिलहाल पंजाब पुलिस की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीआईजी भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें शुक्रवार को चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।
रिश्वत की पहली रकम लेने के दौरान ही हुए गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि शिकायतकर्ता से भुल्लर ने पहले ही फोन पर ‘मामला खत्म करने’ के लिए रकम तय की थी। पहली किस्त के भुगतान के लिए उसे मोहाली ऑफिस बुलाया गया था। सीबीआई को जब इस लेन-देन की पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने मौके पर ही ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।