‘इंटर्नशिप के अवसर का वादा पूर्णकालिक नौकरी नहीं’, बजट पर बोले अखिलेश यादव

KNEWS DESK- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है| बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया- सरकार युवाओं के स्किल में सुधार लाने के लिए 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देगी| वहीं इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2024-25 के केंद्रीय बजट में इंटर्नशिप के अवसरों का वादा किया गया है, जो पूर्णकालिक नौकरी नहीं है|

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बजट में किसानों के एमएसपी के लिए कुछ खास नहीं किया गया है| 2024-25 के बजट के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख  ने कहा कि इंटर्नशिप स्थायी नौकरी नहीं है और बजट में जिन अन्य योजनाओं का वादा किया गया है, वे पूर्णकालिक भर्ती के अवसर नहीं हो सकते| तीसरी बार चुने जाने के बाद पूर्णकालिक भर्ती के अवसरों के लिए उन्होंने क्या किया है?

उन्होंने आगे कहा कि जब खाद्य तेलों की जगह बाजार में रिफाइंड तेल बिक रहे हैं, तो आप किसानों को एमएसपी कैसे देंगे? क्या आपके पास बागवानी फसलों के लिए एमएसपी देने की कोई व्यवस्था है? किसान एमएसपी मांग रहे हैं| अगर बाजार ही नहीं होंगे, तो किसान अपनी उपज उचित मूल्य पर कहां बेचेंगे?

यह भी पढ़ें…प्रदेश में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

About Post Author