वोक्कालिगा के प्रमुख संत ने की सीएम सिद्धारमैया से पद छोड़ने की अपील, कहा- ‘डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं…’

KNEWS DESK- एक वोक्कालिगा संत ने गुरुवार यानी आज सार्वजनिक रूप से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पद छोड़ने और अपने डिप्टी डी के शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया|

संतों की यह अपील ऐसे समय में आई है, जब सिद्धारमैया कैबिनेट में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग बढ़ रही है – वीरशैव-लिंगायत, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक समुदायों से| विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा जयंती समारोह में डी के शिवकुमार के लिए आवाज उठाई| इस अवसर पर सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री दोनों मंच पर मौजूद थे|

DK Shivakumar Birthday: 1989 से अब तक नहीं हारे कोई चुनाव, जानें उनसे जुड़ी खास बातें - Amrit Vichar

बता दें कि डी के शिवकुमार, जो राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, वोक्कालिगा हैं, जो राज्य के दक्षिणी हिस्सों में एक प्रमुख समुदाय है| वर्तमान में शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं| चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने कहा- हर कोई मुख्यमंत्री बन चुका है और सत्ता का आनंद ले चुका है, लेकिन हमारे डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं| इसलिए अनुरोध है कि सिद्धारमैया, जिन्होंने (पद का अनुभव किया है) कृपया भविष्य में हमारे डी के शिवकुमार को सत्ता सौंप दें, और उन्हें आशीर्वाद दें|

आपको बता दें कि पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और कांग्रेस ने शिवकुमार को मनाने में कामयाबी हासिल की और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया| शिवकुमार के खेमे के नेता भी अपने नेता के समर्थन में खुलकर सामने आने लगे हैं|

About Post Author