KNEWS DESK- सपा के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम का छापा चल रहा है। बुधवार यानि आज सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी दस्तावेज खंगालने के लिए रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में छापा मारा है।
आजम खान के ठिकानों पर अफसर मौजूद
आजम खान के ठिकानों पर अफसर मौजूद हैं। पर्याप्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी रखी गई है। ये इनकम टैक्स का बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। फिलहाल आयकर विभाग के किसी अफसर की तरफ से आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर हैं।
नहीं कम हो रही आजम खान की मुश्किलें
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से रामपुर सीट से सपा के सांसद आजम खान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान ने रामपुर में मौलाना अली जौहर के नाम पर अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी स्थापित की थी। यूनिवर्सिटी को संचालित मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट करता है।
जमीन को लेकर विवाद शुरू
आजम खान इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी रामपुर शहर से विधायक डा. तंजीन फातिमा सचिव हैं। आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण किया गया था, जिसे लेकर विवाद शुरू से रहा है। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी जमीन को अब सरकार ने टेकओवर कर लिया है। 173 एकड़ जमीन से कब्जा बेदखली की कार्रवाई की जा चुकी है।