प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘प्रधानमंत्री ने काला धन वापस लाने का वादा पूरा नहीं किया…’

KNEWS DESK- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों को 15 लाख रुपये देने का वादा पूरा नहीं किया, फिर भी उनकी पार्टी देश में सबसे अमीर बन गई| उन्होंने कहा कि वो वादे के मुताबिक काला धन देश में वापस नहीं लाए|

हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, उन्होंने (पीएम मोदी) 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, वह कहां है? 10 साल हो गए हैं| सारा काला धन वापस लाने का वादा| निश्चित रूप से पांच साल के भीतर बीजेपी सबसे अमीर पार्टी बन गई| यह मैं नहीं कह रही, बल्कि एक रिपोर्ट है|अभी तक किसी ने वह काला धन नहीं देखा है, जिसे वह देश में वापस लाने वाले थे|

शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, अगले तीन दिनों में 5 रैलियां व दो रोड़ शो  करेंगी कांग्रेस महासचिव; पढ़ें पूरा शेड्यूल - Congress General Secretary Priyanka  gandhi ...

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना कि कांग्रेस उनके मवेशी, मंगलसूत्र और संपत्ति छीनकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दे देगी| ये जनता और लोकतंत्र का अपमान है|

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आप 10 साल से सत्ता में हैं, कृपया जनता को बताएं कि आपने उनके लिए क्या किया है| महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे जनता के मुद्दों पर एक चुनाव लड़ें| अगर आप में हिम्मत है तो इन मुद्दों पर एक चुनाव लड़ें| उनमें हिम्मत नहीं है| आप जनता हैं लेकिन मुझे खेद है, आपने उनकी आदत खराब कर दी है|

About Post Author