प्रियंका गांधी ने संसद में नितिन गडकरी से कहा, “मिलने का वक्त दे दीजिए, जून से रिक्वेस्ट कर रही हूं”

KNEWS DESK- संसद का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा। इस सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा मनरेगा में बदलाव लाए गए नए बिल को लेकर हो रही है। गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने संसद में प्रदूषण और मनरेगा में हो रहे बदलाव के अलावा अपने संसदीय क्षेत्र के सड़क मुद्दों पर भी चिंता जताई।

प्रियंका गांधी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि वे लंबे समय से उनसे मुलाकात का समय मांग रही हैं। उनका कहना था कि जून महीने से अपॉइंटमेंट के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक समय नहीं मिला। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि वे उनसे मिलें ताकि चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर कमजोर दीवारों और लैंडस्लाइड की समस्या पर चर्चा की जा सके।

इस पर नितिन गडकरी ने तुरंत जवाब दिया कि किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और प्रियंका गांधी प्रश्नकाल के बाद उनके संसद कार्यालय आ सकती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्या सुनेंगे और समाधान पर चर्चा करेंगे।

प्रियंका गांधी का यह प्रयास मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा और हाईवे पर संभावित खतरों को लेकर है। उन्होंने दावा किया कि वे पिछले छह महीनों से इस मामले में मंत्री से मुलाकात के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री गडकरी के तुरंत सकारात्मक जवाब से उम्मीद जताई जा रही है कि हाईवे सुरक्षा सुधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।