KNEWS DESK- आज यानी 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में रोड शो है। कानपुर के गुमटी इलाके में वो एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव का प्रचार करने आ रहे पीएम मोदी की कानपुर में ये पहली रैली होगी।
बता दें कि चेकरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी शाम 5:15 मिनट पर उतरेंगे। यहां से उनका काफिला चकेरी से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोटी चौराहे के आगे जरीब चौकी जिसके बाद जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचेगा। यहां वो मत्था टेकेंगे। जिसके बाद रोड शो पर निकलेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के लिए करीब 37 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें हर समाज और संगठन के लोग खड़े होकर उनका स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 4 मई, 2024 को झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
https://t.co/ZFyEVldUYK
https://t.co/vpP0MInUi4
https://t.co/lcXkSnNPDn
https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/rrHTGp1Clj
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
पीएम मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी गई हैं। रोड शो के लिए पीएम मोदी के रथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ, सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और खास भाजपा नेता भी रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 04 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा