KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में यलो लाइन मेट्रो और बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
19.15 किलोमीटर लंबी यलो लाइन मेट्रो में 16 स्टेशन होंगे, जिसकी कुल लागत 5,056.99 करोड़ रुपये है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री आरवी रोड मेट्रो स्टेशन से यलो लाइन का शुभारंभ करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा करेंगे। यह लाइन बेंगलुरु के शहरी यातायात को और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
दोपहर 12:50 बजे प्रधानमंत्री आईआईआईटी बेंगलुरु में मेट्रो फेज-3 (ऑरेंज लाइन) की आधारशिला रखेंगे। 44.65 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 15,611 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह परियोजना शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा अमृतसर-कटरा और नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के रेल नेटवर्क को और आधुनिक बनाने में योगदान देंगी।
उद्घाटन और आधारशिला समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे से बंगलूरू में बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।यह दौरा न केवल बंगलूरू के लिए, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी परिवहन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।