प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार, झारखंड और यूपी के लिए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किया उद्घाटन

KNEWS DESK- आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया। इन नई ट्रेनों के उद्घाटन से क्षेत्रीय यात्रियों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। यह उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की जानकारी

  1. गया से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
    • यह ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल से हावड़ा तक चलेगी, जिसमें आसनसोल, धनबाद और कोडरमा रूट शामिल होंगे।
    • ट्रेन का उद्घाटन विशेष रूप से 15 सितंबर को किया गया और इसके नियमित संचालन की शुरुआत 18 सितंबर से होगी।
  2. पटना से टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस
    • यह ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में पटना और टाटा के बीच चलेगी, जिसमें मूरी, बोकारा और गया रूट शामिल होंगे।
  3. वाराणसी से देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस
    • यह ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया और नवादा के रास्ते चलेगी।
    • विशेष रूप से 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया, और इसका नियमित संचालन 16 सितंबर से शुरू होगा।

टाइम टेबल और मार्ग

  • देवघर-वाराणसी वंदे भारत
    • अप: वाराणसी से सुबह 6:20 बजे खुलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (7:00 बजे), सासाराम (8:15 बजे), गया (9:25 बजे), नवादा (10:20 बजे), किउल (11:30 बजे), जसीडीह (13:15 बजे) होते हुए शाम 1:40 बजे देवघर पहुंचेगी।
    • डाउन: देवघर से दोपहर 3:15 बजे खुलकर जसीडीह (3:22 बजे), किउल (4:40 बजे), नवादा (5:48 बजे), गया (7:10 बजे), सासाराम (8:30 बजे) होते हुए रात 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  • गया-हावड़ा वंदे भारत
    • अप: हावड़ा से सुबह 6:50 बजे खुलकर दुर्गापुर (8:28 बजे), आसनसोल (8:53 बजे), धनबाद (9:43 बजे), पारसनाथ (10:13 बजे) और कोडरमा (10:58 बजे) होते हुए दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी।
    • डाउन: गया से दोपहर 3:15 बजे खुलकर कोडरमा (4:15 बजे), पारसनाथ (5:15 बजे), धनबाद (6:00 बजे), आसनसोल (6:48 बजे), दुर्गापुर (7:11 बजे) होते हुए रात 9:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

समारोह और उपस्थिति

इस उद्घाटन समारोह के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई दिग्गज नेता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पटना, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, धनबाद, टाटानगर, देवघर और हावड़ा में रेलवे जंक्शन पर इस अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, साथ ही बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात को और भी सुगम बनाएंगी।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए सस्पेंस बरकरार, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?

About Post Author