KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महापर्व छठ पूजा के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए श्रद्धालुओं को बधाई दी और भगवान सूर्यदेव व छठी मइया के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।”
छठ पर्व, जो पूर्वी भारत विशेषकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है, सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती निर्जला उपवास रखते हैं और उदयमान व अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
प्रधानमंत्री के संदेश के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से लोगों ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। कई उपयोगकर्ताओं ने इसे भारत की “संस्कृति, आस्था और एकता का उत्सव” बताया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के शुभकामना संदेश को लाखों लोगों ने साझा किया और देशभर में छठी मइया के जयघोष गूंज उठे।