प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार वाराणसी का करेंगे दौरा, किसानों को देंगे बड़ी सौगात

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी पहुंचेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला दौरा होगा। यात्रा के दौरान वे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे और 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के लिए इनकम सपोर्ट स्कीम के तहत 20,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे।

शाम करीब सात बजे मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, वे रात करीब आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे। हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी का सर्टिफिकेट भी देंगे। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बिहार में होंगे, जहां वे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

शाम 4.15 बजे पीएम मोदी- किसान सम्मान सम्मेलन में लेंगे भाग

शाम 6.15 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे

शाम 7 बजे दशाक्ष्मेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी यहां 55 मिनट तक रूकेंगे।

15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे। 40 मिनट तक आरती।

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे।

ये भी पढ़ें-  पावो नूरमी खेलों से ओलंपिक की तैयारियों की शुरुआत करेंगे नीरज चोपड़ा, 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में लेंगे भाग

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.