प्रधानमंत्री मोदी आज प्रयागराज में प्रमुख विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, जानें पूरा कार्यक्रम…

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे। पीएम 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद पीएम महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को बयान में ये जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वो प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष में पूजा करेंगे, उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।” बयान में कहा गया कि दोपहर डेढ़ बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।

पीएमओ ने कहा, “इसके बाद, दोपहर लगभग दो बजे वो प्रयागराज में 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे।” प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी कई रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी। प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा सहित प्रमुख मंदिर गलियारे का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ ने कहा, “इन परियोजनायों से भक्तों को एक स्थल से दूसरे स्थल की ओर आने जाने में आसानी होगी और ये आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।” महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-   18 साल की उम्र में सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश, चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराया

About Post Author