प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में देंगे जवाब, विपक्ष के हंगामे के आसार

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 6 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी का संबोधन शाम करीब 4 बजे होने की संभावना है। इस दौरान सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के आसार हैं। विपक्षी दल महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बहस की मांग को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

बजट सत्र का पांचवां दिन

बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की परंपरा रही है। तीन फरवरी को इस पर चर्चा की शुरुआत हुई थी। इससे पहले, 4 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था। उन्होंने अपने संबोधन में बिना नाम लिए गांधी परिवार, अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के अन्य नेताओं पर तीखा हमला बोला था। उनके भाषण के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था।

विपक्षी दल महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

बुधवार, 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अब जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, तो विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया और सरकार के जवाबी हमले देखने को मिल सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का आज का संबोधन न केवल विपक्ष के सवालों का जवाब देने का अवसर होगा, बल्कि यह सरकार की आगामी योजनाओं और प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट करेगा। उनके भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है। संसद के इस सत्र में राजनीतिक घमासान तेज होने के आसार हैं। सभी की निगाहें अब प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन और उसके बाद की प्रतिक्रियाओं पर टिकी रहेंगी।

ये भी पढ़ें-   मध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भर रहा है चीता- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author