KNEWS DESK- आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर भी एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता पहुंचे और बापू को नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कुछ समय वहां मौन रहकर राष्ट्रपिता को याद किया और उनके आदर्शों को नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा “महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। उनका विचार, उनका मार्गदर्शन और उनके सिद्धांत आज भी हमें सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।”
प्रधानमंत्री के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान, प्रार्थना सभा, भजन कार्यक्रम, और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खासकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।
महात्मा गांधी का जीवन सादगी, सत्य और अहिंसा का प्रतीक रहा है। आज के समय में भी उनके विचार वैश्विक स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। जलवायु परिवर्तन, सामाजिक न्याय और शांति के मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।