प्रधानमंत्री मोदी का आम आदमी पार्टी पर हमला, कहा- ‘आप-दा वाले डर के मारे नई घोषणाएं कर रहे हैं’

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोला और उनके हालिया प्रयासों और घोषणाओं को लेकर कड़ी आलोचना की। मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता रोज नई घोषणाएं कर रहे हैं, जिसका असल में मतलब यह है कि उन्हें हर दिन अपनी हार और पराजय की खबर मिल रही है।

आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब ये है कि उन्हें रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि उन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ती है।” मोदी ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता अब इस खेल को समझ चुकी है और वह इनकी घोषणाओं से प्रभावित नहीं होने वाली है।

आयुष्मान भारत योजना का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए “आप-दा” के नेताओं से अनुरोध किया था, लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते। मोदी ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं, लेकिन आप-दा के लोगों ने इसके कार्यान्वयन में लगातार बाधाएं डाली हैं।”

आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और उनके प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को यह समझना होगा कि जो लोग उनकी भलाई के लिए काम नहीं कर रहे, उनका उद्देश्य केवल राजनीति करना और जनता के बीच भ्रम फैलाना है। मोदी ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग अब समझ चुके हैं कि उनके अच्छे स्वास्थ्य और विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ उठाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-   लखनऊ में सपा ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर किया हमला

About Post Author