KNEWS DESK – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं और जैसे ही उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, वैश्विक कूटनीति का एक दिलचस्प दृश्य सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से पुतिन का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और गले लगकर अभिवादन किया। यह पीएम मोदी का प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पहुंचना एक विशेष इशारा था, जो दोनों देशों के मजबूत व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाता है।
स्वागत के तुरंत बाद, पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में सवार होकर पीएम आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) की ओर रवाना हुए। दिल्ली की सड़कों पर भारतीय और रूसी झंडे लहरा रहे थे, जो यात्रा की भव्यता को बढ़ा रहे थे।
पीएम मोदी आज शाम पुतिन के सम्मान में अपने आधिकारिक आवास पर निजी डिनर की मेजबानी करेंगे। यह डिनर जुलाई 2024 में मॉस्को में पुतिन द्वारा मोदी को दिए गए इसी तरह के डिनर का जवाब है। यह अनौपचारिक बैठक दोनों नेताओं को द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने का अवसर देगी।
चर्चा में एस-400 सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल और नए हथियार सौदे, रूस से सस्ता तेल आयात, स्थानीय मुद्रा में लेन-देन बढ़ाना। और कई अहम् मुद्दों पर चर्चा हो सकती है|