KNEWS DESK- मोदी 3.o सरकार का आज बजट 2024-25 पेश किया गया है। जिसे बजट सेशन को अंतर-संसदीय संघ की प्रेसिडेंट और तंजानिया संयुक्त गणराज्य की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष तुलिया एक्सन देखने पहुंचीं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मुझे तुलिया एक्सन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।
आज यानी 23 जुलाई को मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया। बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में प्रस्तुत किया है। इस बार के बजट से आम आदमी को काफी राहत मिली हैं। वहीं बजट सेशन को देखने अंतर-संसदीय संघ की प्रेसिडेंट व तंजानिया संयुक्त गणराज्य की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष तुलिया एक्सन संसद भवन पहुंची। तुलिया 19 जुलाई को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आईं थीं। उन्होंने इस मौके का फायदा उड़ाया और बजट सेशन में भी शामिल हो गईं। इसके अलावा आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने सदन में बैठकर पूरा बजट सुना।
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: “आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को होगा लाभ” केंद्रीय बजट पर बोले सीएम मोहन यादव