राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री मोदी रहे मौजूद

नई दिल्ली-  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी 31 मार्च को बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। नई दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी को गुमनामी से निकालकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। 1990 के दशक में उनकी रथयात्रा के बाद ही बीजेपी राष्ट्रीय राजनीति में सामने आई। इसके बाद 3 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।

साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद से लालकृष्ण आडवाणी ने सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर के दौरान, लालकृष्ण आडवाणी पहले गृह मंत्री और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (1999-2004) के मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री रहे।

ये भी पढ़ें-   एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उसका ईगो है तो मेरी भी…’

About Post Author