KNEWS DESK- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोलेबाबा वरदानी है, वें सरलता, तरलता, निश्छलता के प्रतीक है। भोलेनाथ की जटाओं में गंगा माता विराजी है। बाबा के ह्रदय से प्रेम की गंगा बहती है, उनके लिए सभी जन समान है, इसलिए बाबा महादेव कहलाते है, जिन्हें सब समान रूप से पूजते है। उन्होंने कोटेश्वर शिवमंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लांजी में भगवान बिरसा मुण्डा और रानी अवंतिबाई की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि किरनापुर को नगर पंचायत बनाया जायेगा। कारंजा हायर सेकेण्डरी स्कूल का नाम श्री बाला साहब देवरस के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री बालाघाट के लांजी में आठ दिवसीय आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कोटेश्वर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक परम्परा का अहम हिस्सा है। उन्होंने होली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली का त्यौहार पिछड़ों से मिलने का त्यौहार है। संक्रांति मेलों का आयोजन शुरू होता है और वर्ष भर आनंद में सभी का समय व्यतीत होता है। महाकाल की नगरी उज्जैन से शिवरात्रि के अवसर पर विक्रमोत्सव प्रारम्भ हुआ, राजा विक्रमादित्य का जीवन अद्भुत है,जो न्याय, धर्म, ज्ञान, संस्कृति, और वीरता का प्रतीक है,राजा विक्रमादित्य के नाम से प्रारम्भ विक्रम संवत गुड़ी पड़वा से प्रारम्भ होता है।
धान उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ, आवासहीन को मिलेंगे आवास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में 4 हजार रुपये प्रति हेक्टयर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिनके आवास अब तक नहीं बन पाए है, उन्हें भी आवास दिए जायंगे। सरकार ने अभी गोपालन के लिए योजना बनायीं है, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है, दुग्ध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। पशुपालन का कार्य सभी कर सकते है, गाय के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बकरी का दुग्ध भी सरकार खरीदेगी।