रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश,बाराबंकी। यूपी निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में ताकत झोंक रही हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 मई की शाम से प्रचार-प्रचार बंद हो जाएगा। बाराबंकी जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्य की जनसभा कल 8 मई को प्रस्तावित है। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीएम की सभा को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा बाराबंकी के जीआईसी मैदान में होनी है। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बाराबंकी जिले में एक नगर पालिका परिषद नवाबगंज और 13 नगर पंचायत पर चेयरमैन पद को लेकर चुनाव होने हैं। कुछ नगर पंचायतों को छोड़ अधिकांश जगह भाजपा और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। बाराबंकी की नवाबगंज नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव और समाजवादी पार्टी की शीला सिंह वर्मा चुनाव मैदान में हैं। कल 8 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ नवाबगंज नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के साथ जिले के अन्य नगर पंचायतों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।