अतीक अहमद को सड़क मार्ग से यूपी लाने की तैयारी… गुजरात के साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

प्रयागराज, रविवार सुबह यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची. जहां यूपी पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क मार्ग से यूपी लाने की तैयारी कर रही है. 20 मार्च को अपहरण मामले में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश होना है.

उमेशपाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं.अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में कैद है. यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक को गुजरात जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची थी.बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी. इसमें करीब 36 घंटे का समय लग सकता है. यूपी पुलिस अतीक को दोपहर 3 बजे साबरमती जेल से लेकर निकलेगी. इससे पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक अतीक से पुलिस प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी.अतीक के प्रयागराज लाने के लिए पुलिस शिवपुरी से झांसी का रूट लेगी. वहीं अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है.

उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है. उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं.

About Post Author