दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, राजधानी बनी गैस चैंबर

KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर बीते कई दिनों से भीषण वायु प्रदूषण की चपेट में है। हवा की रफ्तार बेहद धीमी होने और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है। मंगलवार को भी दिल्ली के आसमान पर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। अक्षरधाम इलाके में AQI 493 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। वहीं बारापुल्ला में AQI 433, द्वारका में 416, पंडित पंत मार्ग में 417 और सरदार पटेल मार्ग में 483 रिकॉर्ड किया गया। ये सभी आंकड़े ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं।

रविवार को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक AQI दर्ज किया गया। एक दिन पहले 432 रहा AQI बढ़कर 461 तक पहुंच गया, जिससे प्रदूषण की गंभीरता और बढ़ गई। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में प्रदूषक तत्वों की अधिक मात्रा और ठंडी हवाओं के कारण हालात फिलहाल सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं।

सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक, AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *