दिल्ली में दिवाली पर बढ़ा प्रदूषण, छह दिन दिल्ली में ऐसे रहेंगे हालात

KNEWS DESK-  राजधानी दिल्ली में दो दिन की हल्की राहत के बाद दिवाली के दिन वायु प्रदूषण एक बार फिर से गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। आनंद विहार इलाके में आज सुबह धुंध की चादर छाई रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया है, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

पिछले दिनों का तुलना

बीते बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 307 था, जबकि पिछले वर्षों में यह क्रमशः 220 (2023) और 259 (2022) दर्ज किया गया था। इस बार दिवाली के दिन आतिशबाजी के कारण अगले दिन यानी शुक्रवार को हवा के और भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। सीपीसीबी के पूर्वानुमान के अनुसार, बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।

मौसम की स्थिति और प्रदूषण के कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 16.2% और कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.5% रही।

विभिन्न इलाकों की स्थिति

सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार और मुंडका में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है, जबकि जहांगीरपुरी, अशोक विहार समेत 12 अन्य इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आया नगर, डीटीयू और आईटीओ जैसे 13 इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब रही।

स्वास्थ्य पर प्रभाव

इस गंभीर प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को सांस लेने में समस्या आ सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से ही श्वसन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दिवाली का त्योहार आनंद और उत्साह के साथ मनाने के लिए जाने जाता है, लेकिन प्रदूषण के इस गंभीर स्तर ने दिल्लीवासियों की खुशियों में छाया डाल दिया है। आतिशबाजी और पराली के धुएं से स्थिति और खराब होने की संभावना है। इस दौरान सभी से अनुरोध है कि वे सुरक्षित रहें और प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना योगदान दें।

ये भी पढ़ें-  गुजरात: सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित किए पुष्प

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.