शिव शंकर सविता- दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके को लेकर देशभर में जहां जांच एजेंसियां सक्रिय हैं, वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर इस हमले को लेकर देर से प्रतिक्रिया देने और पाकिस्तान पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की देरी और चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के दिल में धमाका हुआ, 8 लोगों की मौत हुई, दर्जनों घायल हुए और मोदी सरकार को पूरे 50 घंटे बाद यह स्वीकार करने में वक्त लगा कि यह एक आतंकी हमला था। लेकिन पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला गया। क्या पाकिस्तान के बिना भारत में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है?” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की यह चुप्पी देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।
पहलगाम के बाद कहा था — हर आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी पर पुराने वादे की याद दिलाते हुए कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि भारत पर किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। लेकिन अब, जब जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन का नाम इस धमाके से जुड़ा बताया जा रहा है, सरकार की प्रतिक्रिया बिल्कुल विपरीत है। न कोई कड़ा बयान, न कोई ठोस कदम — आखिर क्यों?”
क्या प्रधानमंत्री ने सुरक्षा के साथ मज़ाक किया?
सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कांफ्रेंस में प्रश्न करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपनी छवि चमकाने के लिए उस समय ‘बड़बोलेपन’ में बयान दिए थे। उन्होंने कहा, “आज वही बयान सरकार के गले की फांस बन गए हैं। मोदी की अज्ञानता और अहंकार भारत के लिए महंगा साबित हो रहा है।”