हिजाब विवाद पर सियासी घमासान, नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह, विपक्ष ने उठाए सवाल

KNEWS DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त बवाल मच गया है। वायरल वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर सवालों की झड़ी लगा दी है, वहीं आरजेडी ने इसे लेकर नीतीश कुमार के स्वास्थ्य तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह मामला राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां मंगलवार को 1200 से अधिक आयुष डॉक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जा रहे थे। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर से बातचीत कर रहे थे और तभी उन्होंने उसका हिजाब खींच दिया। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक यह दृश्य कैमरे में कैद हो चुका था।

विवाद बढ़ने के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश कुमार के समर्थन में सामने आए हैं। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया कि अगर कोई अपॉइंटमेंट लेटर लेने आया है तो उसे अपना चेहरा दिखाने में क्या दिक्कत होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब वोट देने जाते हैं तो हर किसी को अपना चेहरा दिखाना पड़ता है।

दूसरी ओर, विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि यह मामला व्यक्तिगत आज़ादी और महिला सम्मान से जुड़ा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विपक्ष इसे मुख्यमंत्री के व्यवहार और संवेदनशीलता से जोड़कर देख रहा है।

इस पूरे विवाद पर जेडीयू की ओर से भी सफाई दी जा रही है। पार्टी के मंत्री जमा खान ने सीएम नीतीश का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक मुस्लिम बेटी के प्रति केवल स्नेह और सम्मान दिखाया है। उनके मुताबिक, नीतीश कुमार चाहते थे कि समाज उस बेटी का चेहरा देखे, जिसने मेहनत कर सफलता हासिल की है। जमा खान ने आरोप लगाया कि विपक्ष और कुछ मुस्लिम नेता जानबूझकर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, नीतीश कुमार के समर्थन में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि उनका बयान विवादित माना गया, जिसके बाद उन्होंने सफाई दी। संजय निषाद ने कहा कि हिजाब खींचने को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और अगर किसी और तरह से छुआ गया होता तो मामला और गंभीर हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *