पुलिस ने सीएम केजरीवाल को BJP ऑफिस जाने से रोका, AAP का विरोध प्रदर्शन हुआ खत्म

KNEWS DESK- आज यानी 19 मई को सीएम केजरीवाल और AAP कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय कूच कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल को विरोध करने की इजाजत नहीं दी गई है इसलिए हम इन्हें आगे नहीं जाने देंगे। इतना ही नहीं पुलिस ने धारा 144 भी लागू कर दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और निकास बंद रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है इसलिए हम आगे नहीं जाने देंगे। पुलिस के रोके जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कार्यकर्ता वापस लौट गए हैं। बता दें कि मार्च से पहले केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार किया कल मेरे पीए को गिरफ्तार किया और अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लेंगे तो मैंने कहा कि आज हम सभी आ जाएंगे कल लो जिसको गिरफ्तार करना हो। मैं जेल में 50 दिन रहा। गीता पढ़ी। अगर वो गिरफ्तार नहीं करते तो ये उनकी हार होगी।

सीएम केजरीवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे पड़ी है। स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को केजरीवाल के करीबी और पूर्व पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के काम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आम आदमी पार्टी अब एक विचारधारा है। आप इसकी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करेंगे? विचारधारा को कभी भी बंधक नहीं बनाया जा सकता है, न ही जलाया जा सकता है, या काटा जा सकता है, यह सम है यह पूरे देश में फैल रहा है। यह एक विचारधारा है जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि आप एक AAP नेता को गिरफ्तार करेंगे, आप एक केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। देश में सैकड़ों केजरीवाल उभरेंगे।

ये भी पढ़ें-   कान्स 2024 में अपने लुक को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- ‘मेरे लिए ये मैजिकल…’

About Post Author