डिजिटल डेस्क- बिहार की राजधानी पटना में आज पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और सीएम आवास की घेराबंदी करने की कोशिश की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने लगे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही सीएम आवास और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) और केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी और अनियमितताएं हो रही हैं।
पहले भी भड़का था गुस्सा
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के पूरक परिणाम जारी करने की मांग को लेकर भी अभ्यर्थियों ने बड़ा प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और हालात बिगड़ने से भाजपा कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई थी।

तब पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से इलाका खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन इनकार करने पर उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कई अभ्यर्थियों के घायल होने का दावा किया था, हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया था।
TRE-3 विवाद अभी भी जारी
बीपीएससी ने मार्च 2024 में TRE-3 परीक्षा कराई थी और कुल 87,774 पदों की घोषणा की थी। लेकिन अब तक केवल करीब 51,000 उम्मीदवारों को ही नियुक्ति पत्र मिले हैं। बाकी बचे उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें पूरक परिणाम जारी होने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का यह नया आंदोलन पटना में तनाव का माहौल पैदा कर रहा है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखें, लेकिन आंदोलनकारी सीएम आवास की ओर बढ़ने की जिद पर अड़े हुए हैं।