कर्नाटक, पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के दौरे में रहेंगे. जहां वो राज्य को कई नयी सौगात देने जा रहा है. यहां वो दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म का भी उद्घाटन करेंगे. आइए जानते इस प्लेटफार्म की खासियत के बारे में.
पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी आज विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचेंगे. यहीं, श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर पीएम मोदी देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे.
World’s Longest Railway Platform.
PM @narendramodi Ji will dedicate to the nation tomorrow. pic.twitter.com/aHsuPjXFbX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 11, 2023
1507 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म के निर्माण में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा, जो कि श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है. बता दें हुबली रेलवे स्टेशन कर्नाटक के दूसरे सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल है. ये स्टेशन मुख्यता, हुबली से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गोवा को कनेक्ट करता है. साथ ही पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये एक्सप्रेसवे 8480 करोड़ रुपये की लागत से बना है और 118 किलोमीटर लंबा है. इसके साथ ही बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर सिर्फ 75 मिनट हो जाएगा.