KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू का दौरा कर परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नई सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से लेकर बंगलूरू मेट्रो के नए सेक्शन तक कई अहम कार्य किए।
प्रधानमंत्री ने केएसआर बंगलूरू रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया
- बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत
- अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (वर्चुअल माध्यम से)
- नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत (वर्चुअल माध्यम से)
इन ट्रेनों के संचालन से संबंधित शहरों के बीच संपर्क बेहतर होगा और यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बंगलूरू मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस नई मेट्रो लाइन की खास बातें लंबाई: 19.15 किमी, स्टेशन: कुल 16, लागत: लगभग ₹7,160 करोड़ रूपये है।
इस उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मेट्रो में सफर कर आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक यात्रा की और यात्रियों से संवाद भी किया।
मेट्रो उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्लारी रोड पर एक भव्य रोड शो में हिस्सा लिया। उन्होंने रास्ते में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनके बीच आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे।
बंगलूरू में आयोजित ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों को स्मार्ट, ग्रीन और ट्रैफिक-फ्री बनाना है।
दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी शहरी संपर्क से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी देंगे।