धार से पीएम मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश– “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”

डिजिटल डेस्क- अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के धार पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ये नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। यह नया भारत घर में घुसकर जवाब देता है। प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत मां की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी। इसके जवाब में हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

आत्मनिर्भर भारत का आह्वान

धार की धरती से पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश देते हुए कहा कि “जो भी खरीदें, देश में बना होना चाहिए। चाहे दीपावली की मूर्तियां हों या मोबाइल और टीवी हर छोटी-बड़ी खरीदारी में स्वदेशी को प्राथमिकता दें। उन्होंने सभी व्यापारियों और ग्राहकों से अपील की कि दुकानों पर गर्व से कहो ये स्वदेशी है जैसे बोर्ड लगाएं। पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराया और कहा कि इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर जाता है।

पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने धार में देश के सबसे बड़े एकीकृत टेक्सटाइल पार्क ‘पीएम मित्र पार्क’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह उद्योग जगत को नई ऊर्जा देगा और किसानों की उपज को बेहतर मूल्य दिलाएगा। महेश्वरी साड़ियों की परंपरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्क के जरिए अब मध्य प्रदेश का हुनर दुनिया के बाजारों तक पहुंचेगा। पीएम मोदी ने फाइव एफ विजन– फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन की रूपरेखा भी समझाई। उनका कहना था कि इस दृष्टि से काम करके भारत का कपड़ा उद्योग नई ऊंचाइयां छुएगा और प्रदेश की साड़ियां वैश्विक पहचान बनाएंगी।

सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान का मील का पत्थर

पीएम मोदी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ी चुनौती है। इस बीमारी से बचाव के लिए चल रहे अभियान में धार से एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 5 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है और लाखों आदिवासी परिवारों का जीवन सुरक्षित हुआ है। साथ ही पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार महाअभियान की भी शुरुआत की। उन्होंने देशभर की महिलाओं से अपील की कि संकोच छोड़कर कैंपों में जांच जरूर कराएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच, दवा और इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा और आयुष्मान कार्ड इलाज का सुरक्षा कवच बनेगा।

धार में गर्मजोशी से स्वागत

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक पगड़ी, शॉल और शस्त्र भेंट कर सम्मान किया। आदिवासी संस्कृति दर्शाती विशेष टोकरी और पुस्तिका भी उन्हें दी गई। पूरे समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला और जनसमूह ने जोरदार तालियों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।